सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 2, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बारिशों की छम छम में भजन Barishon Ki Cham Cham Mein Bhajan Lyrics

स्थाई:  बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है, मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे  ॥ बिजली कड़क रही है, हम थम के आए है, मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे  ॥ कोई बूढी माँ के संग आया, कोई तनहा हुआ तैयार, कोई आया भक्तो की टोली में, कोई पूरा परिवार, सबकी आँखे देख रही, कब पहुंचे तेरे द्वार, सबकी आँखे देख रही, कब पहुंचे तेरा द्वार, छोटे छोटे बच्चो को, संग लेकर आए है, बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है, मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे  ॥ काली घनघोर घटाओ से, जम जम कर बरसे पानी, आगे बढ़ते ही जाना है, भक्तो ने यही है ठानी, सबकी आस यही है, की मिल जाए तेरा प्यार, भीगी भीगी पलकों पर, सपने सजाए है, बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है, मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे  ॥ तेरे ऊँचे भवन पे माँ अम्बे, रहते है लगे मेले, मीठा फल वो ही पाते है, जो तकलीफे झेले, दुःख पाकर ही, सुख मिलता है, भक्ति का ये सार, मैया तेरे दरश के, दिवाने आए है, बारिशों की छम छम में, तेरे दर पे आए है, मेहरावाली मेहरा कर दे, झोलियाँ सबकी भर दे  ॥ रिम झिम ये...

भैरव चालीसा Bhairav Chalisa Hindi

भैरव चालीसा दोहा – श्री गणपति गुरु गौरि पद प्रेम सहित धरि माथ | चालीसा वन्दन करौं श्री शिव भैरवनाथ || जय जय श्री काली के लाला, जयति जयति काशी-कुतवाला || जयति बटुक-भैरव भय हारी, जयति काल-भैरव बलकारी || जयति नाथ-भैरव विख्याता, जयति सर्व-भैरव सुखदाता || भैरव रूप कियो शिव धारण, भव के भार उतारण कारण || भैरव रव सुनि ह्वै भय दूरी, सब विधि होय कामना पूरी || शेष महेश आदि गुण गायो, काशी-कोतवाल कहलायो || जटा जूट शिर चन्द्र विराजत, बाला मुकुट बिजायठ साजत || कटि करधनी घूँघरू बाजत, दर्शन करत सकल भय भाजत || जीवन दान दास को दीन्ह्यो, कीन्ह्यो कृपा नाथ तब चीन्ह्यो || वसि रसना बनि सारद-काली, दीन्ह्यो वर राख्यो मम लाली || धन्य धन्य भैरव भय भञ्जन, जय मनरञ्जन खल दल भञ्जन || कर त्रिशूल डमरू शुचि कोड़ा, कृपा कटाक्श सुयश नहिं थोडा || जो भैरव निर्भय गुण गावत, अष्टसिद्धि नव निधि फल पावत || रूप विशाल कठिन दुख मोचन, क्रोध कराल लाल दुहुँ लोचन || अगणित भूत प्रेत सङ्ग डोलत, बं बं बं शिव बं बं बोलत || रुद्रकाय काली के लाला, महा कालहू के हो काला || बटुक नाथ हो काल गँभीरा, श्वेत रक्त अरु श्याम शरीरा || करत नीनह...

Jabra Jangal Me Bethi Awara Mataji Bhajan Lyrics जबरा जंगल में बेठी आवरा भजन

स्थाई:-  जबरा जंगल में बेठी आवरा, जग जननी जनम सुधार, जग जननी जनम सुधार, राठोडा कुल मझधार लीनो अवतार, राठोडा कुल मझधार लीनो अवतार  ॥ मंदिर बनियों बीच पहाड़ में, लागे सोभा आनंद अपार, सामे सरवर लंबी पाल, पिछवाड़े बाजार, मैया शामे सरवर लंबी पाल, पिछवाड़े बाजार, शामे तो लागे मुरत शोवणी, सुंदर पुष्पा रो सिंगार, सुंदर पुष्पा रो सिंगार, शाडी शुरंगी लछदार, जडीया जर्क सीतार  ॥ शंख सेवा में विष्णु पुरीयो, ब्रम्हा चारों वेद उचार, ब्रम्हा चारों वेद उचार, धरेरे ध्यान त्रीपुरार, थारे दरबार, 52 भेरु ने 64 जोगणिया, निशदिन गावे मंगलाचार, निशदिन गावे मंगलाचार, भगता री भीड़ अपार, थारे दरबार, भगता री भीड़ अपार, थारे दरबार  ॥ दुखीया  रा  दुखड़ा पल में मेटदो, जननी दया दृष्टि धार, जननी दया दृष्टि धार, मरता प्राणी रो प्राण उबार, नैया डूबी जाए, स्वर्ण मुकुट सोहे शीश पर, केसर कुंकु तिलक ललाट, केसर कुंकु तिलक ललाट, चढ़े मिष्ठान भर भर थाल, नाना परकार, चढ़े मिष्ठान भर भर थाल  ॥ नहार फडुके बोले मोरिया, बोले कोयल राग मल्हार, बोले कोयल राग मल्हार, शंख शहनाई बाजे द्वार, झालर री झ...

Mere Baba Bhajan Lyrics Jubin Nautiyal मेरे बाबा भजन लिरिक्स

मेरे बाबा भजन लिरिक्स (Jubin Nautiyal) कोई कहे तू काशी में है कोई कहे कैलाश जब जब तुझे पुकारा बाबा तू था मेरे पास तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरनो में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरी चिंता में यूं जागे फिर ना सोए तेरे नैना मुझसे पहले मेरे दुख में बाबा रोए तेरे नैना गाऊं क्या तेरा गुनगान बाबा तू मेरी मुस्कान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा जब तक सर पे तेरा हाथी दिन से उजली ​​मेरी रात मेरा क्या बिगडेगा बाबा मुझे तेरा आशीर्वाद तू धन है मैं धनवान बाबा तू मेरा अभिमान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोले बाबा तेरे बल से मैं बलवान बाबा तू मेरा भगवान तेरे चरणों में ही रहना जब तक मेरे तन में प्राण मेरे बाबा मेरे बाबा मेरे बाबा भोल...

Bhagwa Rang Chadhne Laga Hai Lyrics भगवा रंग चढ़ने लगा है लिरिक्स

भगवा रंग चढ़ने लगा है लिरिक्स स्थाई:   मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है | मंदिर अब बनने लगा है, भगवा रंग चढ़ने लगा है  ॥ मंदिर जब बन जायेगा, सोंच नजारा क्या होगा, देश हमारा, हमारा, देश हमारा देश हमारा.. सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ देश हमारा.. सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा, देश हमारा.. सोंच के देखो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ काशी अब सजने लगा है, डमरू भी बजने लगा है | काशी अब सजने लगा है, डमरू भी बजने लगा है  ॥ डमरू जब असर करेगा सोंच नजारा क्या होगा, देश हमारा, हमारा, देश हमारा देश हमारा.. सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ देश हमारा.. सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ देश हमारा.. सोंचो सोंचो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ मथुरा भी सजने लगी है, बंशी अब बजने लगी है | मथुरा भी सजने लगी है, बंशी अब बजने लगी है ॥ बंशी जब बज जायेगी सोंच नजारा क्या होगा, देश हमारा, हमारा, देश हमारा देश हमारा.. सोंचिये तो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ देश हमारा.. सोंचिये तो इससे प्यारा क्या होगा  ॥ देश हमारा.. सोंचिये तो इससे प्यारा क...

Mere Ghar Ram Aaye Hain Bhajan Jubin Nautiyal मेरे घर राम आये भजन

मेरे घर राम आये हैं  भजन   मेरी चौखट पे चलके आज, चारो धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं  ॥ कथा शबरी की जैसे, जुड़ गयी मेरी कहानी से, न रोको आज धोने दो चरण, आँखों के पानी से, बहुत खुश हैं मेरे आंसू, के प्रभु के काम आयें हैं | बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं  ॥ तुमको पाके क्या पाया है, श्रीति के कण-कण से पूछो, तुमको खोने का दुःख क्या है, कौशल्या के मन से पूछो, द्वार मेरे ये अभागे, आज इनके भाग जागे, बड़ी लम्बी इंतजारी हुई, रघुवर तुम्हारी तब आई है सवारी, संदेशे आज खुशियों के, हमारे नाम आये हैं | बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं  ॥ दर्शन पाके हे अवतारी, धन्य हुए हैं नयन पुजारी, जीवन नैय्या तूने तारी, मंगल भवन अमंगलहारी, मंगल भवन अमंगलहारी  ॥ निर्धन का तुम धन हो राघव, तुम ही रामायण हो राघव, सब दुःख हारना अवध बिहारी, मंगल भवन अमंगलहारी, मंगल भवन अमंगलहारी  ॥ चरण की धुल लेलूँ मैं, मेरे भगवान आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर राम आये हैं  ॥ मेरी चौखट पे चलके आज, चारो धाम आये हैं, बजाओ ढोल स्वागत में, मेरे घर र...

Jo Ram Ko Laye He Bhajan Lyrics जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे भजन लिरिक्स

जो राम को लाए है हम उनको लाएंगे भजन लिरिक्स स्थाई:- जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे, दुनिया में फिर से हम, भगवा लहराएंगे | यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे  ॥ अयोध्या भी सजा दी है, काशी भी सजा दी है, मेरे श्याम कृपा कर दो, घनश्याम कृपा कर दो | मथुरा भी सजाएंगे, यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे || भगवा है चोला जिनका, बस राम की बात करे, हिन्दू है हिन्दू हम, बस राम की बात करे | यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे  ॥             ऊपर से नहीं है राम, अंदर से राम के है, बस इसीलिए योगी, बन्दे कमाल के है | यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे  ॥ योगी जी आए है, योगी ही आएँगे, संतो की नगरी को, बाबा जी चलाएंगे | यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे  ॥ जो राम को लाए है, हम उनको लाएंगे, दुनिया में फिर से हम, भगवा लहराएंगे | यूपी में फिर से हम, भगवा लहराएंगे  ॥                   ✽✽✽✽✽ यह भजन भी देखे  Duniya Chale Na Shree Ram ke Bina Bhajan Lyrics Jagh Mei Sundar Hei Do Naam Bhajan Lyric...

Kirtan Karau Esa Itihas Bana Dunga Lyrics कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा लिरिक्स

कीर्तन कराऊँ ऐसा इतिहास बना दूँगा लिरिक्स स्थाई:- तू किरपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ मैं भाई भतीजो के, कुरते सिलवाऊंगा, और बहन बेटियों के, गहने बनवाऊंगा, इत्तर की खुशबु से, ये घर महकाऊँगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ मैं फूलों से बाबा, श्रृंगार कराऊंगा, तेरे खातिर सांवरिया, छप्पन भोग बनाऊंगा, मैं एक एक करके, हाथों से खिलाऊंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ मैंने जो पाया है, सब तुझसे पाया है, मैं जहाँ खड़ा हूँ आज, प्रभु तेरी माया है, जग खुद पे लुटाता है, मैं तेरे खातिर लुटा दूंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ ऐसी किरपा करना, तेरा कीर्तन कराता रहूं, तेरे भजनो से बाबा, तुझको मैं रिझाता रहूं, ‘कन्हैया मित्तल’ को, कीर्तन में बुलाऊंगा, सब भजन प्रवाहको को, कीर्तन में बुलाऊंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ तू किरपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥ तू किरपा कर बाबा, कीर्तन करवाऊंगा, कीर्तन कराऊँ ऐसा, इतिहास बना दूँगा  ॥       ✽✽✽✽✽ ...

Jagmag Jagmag Jyot Jali Ram Aarti Lyrics जगमग जगमग जोत जली है राम आरती लिरिक्स

जगमग जगमग जोत जली है राम आरती लिरिक्स जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है | जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है  ॥ भक्ति का दीपक प्रेम की बाती, आरती संत करें दिन राती, आनंद की सरिता उभरी है, राम आरती होन लगी है जगमग जगमग जोत जली है || कनक सिंघासन सिया समेता, बैठहिं राम होइ चित चेता, वाम भाग में जनक लली है, राम आरती होन लगी है जगमग जगमग ज्योत जली है  ॥ आरती हनुमत के मन भावै, राम कथा नित शंकर गावै, संतों की ये भीड़ लगी है, राम आरती होन लगी है जगमग जगमग ज्योत जली है  ॥ जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है | जगमग जगमग जोत जली है, राम आरती होन लगी है  ॥ राम राम सीता राम राम राम  ॥             ✽✽✽✽✽ यह भजन भी देखे  Vrandavan Mei Nache Mor Bhajan Lyrics Haarunga Nahi Kanhiya Mittal Bhajan Rang Leke Khelte Gulal Leke Khelte Lyrics Ae Shyam Khatu Wale Bhajan Lyrics Hare Shiv Shankar Kast Saare Bhajan Lyrics

Shyam Bhaj Le Ghadi Do Ghadi Bhajan Lyrics श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी लिरिक्स

श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी लिरिक्स उलझनों की ये सुलझे लड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी  । । श्याम सुमिरण का धन साथ देगा, जबकि माया क्या कब रूठ जाए, एक पल का भरोसा नहीं है, सांस का तार कब टूट जाए, ज़िन्दगी मौत के दर खड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घडी, उलझनों की ये सुलझे लड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी  । । साफ़ दिखेगी सूरत प्रभु की, मन के दर्पण का तुम मैल धो लो, सबके दिल गंगाजल से लगेंगे, अपने मन की कपट गाँठ खोलो, छोड़कर सारी धोखाधड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घडी, उलझनों की ये सुलझे लड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी  । । सौंप प्रभु पे सकल उलझने तू, ग्रस्त चिंता में क्यों तेरा मन है, सम्पदा सुख सुयश देने वाला, सिर्फ एक ये हरी का भजन है, श्याम का नाम दौलत बड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घडी, उलझनों की ये सुलझे लड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी  । । उलझनों की ये सुलझे लड़ी, श्याम भज ले घड़ी दो घड़ी  । ।                ✽✽✽✽✽ यह भजन भी देखे  Bhajan Kar Le Sumiran Kar le Bhajan Lyrics Govind Govind Bol Bhajan Lyrics Guth Lai Malan Sewara Bhajan Lyrics Aa Lot...