सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई 7, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Gannayak Vighan Haro Deva Bhajan Lyrics गणनायक विघन हरो देवा

गणनायक विघन हरो देवा  दोहा: विघ्नहरण मंगलकरण, होत बुद्धि प्रकाश।  नाम लेत गणराज का, होत दुष्ट का नाश।। स्थाई: गणनायक विघन हरो देवा, गणनायक विघन हरो देवा। सुख सम्पत दीजो आय के,  गणनायक विघन हरो देवा।।            पार्वती के तुम हो लाला ,             मै जपता हूँ प्रभु तेरी माला।             खोलो म्हारे हिरदे रा ताला,             दीजो ज्ञान बताय के।             म्हारे गुण सू पेट भरो देवा,             गणनायक विघ्न हरो देवा।। मात गवरजा सिया सती ने,  में सिवरू कैलाश पति ने।  बलवंता हनुमान जाती ने, लाए संजीवन जाय के। रघुवर के काज सरो देवा , गणनायक विघ्न हरो देवा।। रवि शशि शेष सकल गुण तारा,  पुष्कर तीर्थ राज दुलारा।  अड़सठ तीरथ गंग की धारा,  गंगा में करो सनान रे।  भवसागर पार करो देवा, गणनायक विघ्न हरो देवा।।         ...

Bhag Bhala Jin Ghar Santh Padhare Bhajan Lyrics भाग भला जिन घर संत पधारे

भाग भला जिन घर संत पधारे दोहा : संत समागम हरी कथा, तुलसी दुर्लभ दोय।  सूत दारा अरु लक्ष्मी ,पापी गृह भी होय।। स्थाई : भाग भला रे जिण घर संत पधारे। कर किरपा भव सागर तारे।। आया संतो ने आदर दीजो, चरण खोल चरणामृत पीजो।। एड़ा संत हे पर उपकारी, शरण आया ने लेवे उबारी।।     संत सायब कछु अंतर नाही, सायब रा घर संता रे माहि।। संता रे मुख सुं सुनिये वाणी,  सुणतां ही छूटे चौरासी री खाणी।। कहे कबीर संत भला ही पधारे, जनम जनम रा कारज सारे।।              ✽✽✽✽✽ ❤ यह भजन भी देखे   ❤ Jabra Jangal Me Bethi Awara Mataji Bhajan Lyrics Jogide Ne Jadu Kino Krishna Bhajan Lyrics Puran Prem Laga Dil Main Bhajan Lyrics Nagar Mai Jogi Aaya Bhajan Lyrics Naam Ro Diwano Bhajan Lyrics

Chalo BholeBaba Ke Dware Bhajan Lyrics चलो भोले बाबा के द्वारे भजन लिरिक्स

चलो भोले बाबा के द्वारे भजन लिरिक्स चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा भोले बाबा, भोले बाबा, भोले बाबा चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे हम्म... चढ़ा एक शिकारी देखो बिल्व वृक्ष पर करने को वो शिकार शिव चौदस की पावन वह रात थी अनजाने में हुआ पहर पूजा संस्कार हुए बाबा प्रकट बोले मांगो वरदान बोले मांगो वरदान दर्शन कर शिकारी को हो आया वैराग्य ज्ञान हो आया वैराग्य ज्ञान करबद्ध कर वो बोला हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम हरी ओम, हरी ओम करबद्ध कर वो बोला दो मुझे भक्ति वरदान दो मुझे भक्ति वरदान बने बाबा उसके सहारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे चलो भोले बाबा के द्वारे सब दुःख कटेंगे तुम्हारे हम्म... पापचार के कारण कष्ट सहे कन्या स्वामिनी ने भिक्षा मांगती वो पहुंची गोपर्ण में मिला बिल्व पत्र उससे भिक्षा के रूप में बिल्व पत्र अनजाने में फेका शिवलिंग पे फेका शिवलिंग पे पुण्य शिवरात्रि व्रत का ऐसे पाया उसने ऐसे पाया उसने महिमा से शिव की हरी ओम, ह...

Mahima Teri Hai Aparampar Bhajan Lyrics महिमा तेरी है अपरंपार भजन

महिमा तेरी है अपरंपार भजन लिरिक्स शेरावाली जय हो, ज्योता वा ली जय हो, मेहरावाली जय हो, पहाड़ावाली जय हो, रात जगी हैं ज्योत जली हैं, मैया के दरबार में, किस्मत वाला मैं भी खड़ा हूँ, भक्तों की कतार में, जय माता दी || ओ शेरावाली मैया तूने दिया है, जो भी है माँगा हर बार, महिमा तेरी हैं अपरंपार, दिया ही नहीं है मैया, तूने लुटाया हैं, दिया ही नहीं है मैया, तूने लुटाया हैं, ममता का सारा भंडार, महिमा तेरी है अपरंपार, साचा है तेरा दरबार, महिमा तेरी है अपरंपार, जय माता दी || शान तेरी ऊँची है ऊँचे ही परबत पे दरबार तेरा ज्योतावालीये पोड़ी पोड़ी चढ़के तेरे दरबार आता है संसार सारा शेरावालिए तेरा हर एक बच्चा माँ है तुझे प्यारा और हम बच्चो को प्यारा तेरा जयकारा जय माता दी टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है टली मुश्किलें है मैया जब भी किया है तेरा जयकारा इक बार महिमा तेरी है अपरंपार, जय माता दी || रात जगी है ज्योत चली हैं, मैया के दरबार मैं, किस्मत वाले हम भी खड़े हैं, भक्तो की क़तार में, सर्व शक्तिशाली माँ तू त्रिशूल वाली माँ, भक्तो की रक्षा करनेवाली माँ, तेरे सभी रूपों में नित्य तू निराली माँ, तू ह...

Veer Bajrangi Mujhe Tera Hi Sahara Bhajan Lyrics वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है भजन लिरिक्स

वीर बजरंगबली मुझे तेरा सहारा है भजन लिरिक्स वीर बजरंगबली, मुझे तेरा सहारा है, माँ अंजनी के लाल, तूने लाखों को तारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है || श्री राम के कारज हित, तुमने अवतार लिया, लंका में जाकर के, देवों का उद्धार किया, महावीर तेरी महिमा, महावीर तेरी महिमा, जाने जग सारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है || तुम दया के सागर हो, दीनन हितकारी हो, कितने ही भक्तो की, विपदाएँ टारि हो, ऐसी क्या भूल हुई, बाबा ऐसी क्या भूल हुई, मुझको ही बिसारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है || संकट मोचन मेरे, संकट सब दूर करो, मुझे अपना दास समझ, मेरे सिर पर हाथ धरो, जब कोई भीड़ पड़ी, बाबा जब कोई भीड़ पड़ी, तुमको ही पुकारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है || दर्शन की आस लिए, तेरी शरण में आया हूँ, बाबा कभी तो दरश दोगे, यही आशा लाया हूँ, ‘ताराचंद’ भी गाए, बाबा ‘ताराचंद’ भी गाए, गुणगान तुम्हारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है || वीर बजरंगबली, मुझे तेरा सहारा है, माँ अंजनी के लाल, तूने लाखों को तारा है, वीर बजरंगबलि, मुझे तेरा सहारा है ||       ✽✽✽✽✽ यह भजन भ...

Gagariya Fod Di Meri Bhajan Lyrics गगरिया फोड़ दी मेरी भजन लिरिक्स

गगरिया फोड़ दी मेरी भजन लिरिक्स अरी मैया कन्हैयां की शरारत क्या कहूं नटखट की मटकिया फोड़ दी मेरी, गगरिया फोड़ दी मेरी कि आके पीछे से चुपके से, तेरे इस छलिया ने कान्हा ने मटकिया फोड़ दी मेरी अंधेरी रात में आकर, मेरा माखन चुराता है -2 ये लडता है झगडता है, मुझे आंख दिखाता है -2 चुनरियाँ खीच कर मेरी, वो मारा हाथ घूँघट पट पे नथनियाँ तोड़ दी मेरी – 2 फसा कर मुझको बातौ में, सदा घर पै बुलाती है – 2 अगर इन्कर करू मईया, शिकायत लेके आती है ये झूठी है जमाने भर की मिली थी कल मुझे पनघट पै बसुरिया तोड़ दी मेरी – 2 ये झगडा गोपी कान्हा का, निराला है अनोखा है -2 बिहारी से हां मिलने का सुनहरा ये ही मौका है मै बलिहारी री मैं बारी, कन्हैया को बिठाकर घर में लगनिया जोड़ दी मेरी-2 ❤ यह भजन भी देखे   ❤ Mere Ghar Ram Aaye Hain Bhajan Lyrics Jo Ram Ko Laye He Bhajan Lyrics Mat Kar Tu Abhiman Re Bande Lyrics Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics Saja Do Ghar Ko Ghulsan Sa Bhajan Lyrics

Jai Shree Ram Bhajan Lyrics जय श्री राम Adipurush

भजन  लिरिक्स  – जय श्री राम  तेरे ही भरोसे हैं हम तेरे ही सहारे दुविधा की घड़ी में ये मन तुझे ही पुकारे तेरे ही बल से है बल हमारा तू ही करेगा मंगल हमारा मंत्रो से बड़के तेरा नाम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम राजा राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम राजा राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम राजा राम जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम ✽✽✽✽✽ ❤ यह भजन भी देखे   ❤ Radha Aisi Bhayi Shyam Ki Diwani Lyrics Mere Ghar Ram Aaye Hain Bhajan Lyrics Ek Radha Ek Meera Bhajan Lyrics Nagar Mai Jogi Aaya Bhajan Lyrics Kitna Badal Gaya Insaan Lyrics