मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ हो राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे, राम आएँगे-आएँगे राम आएँगे, मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी, राम आएँगे तो अंगना सजाऊँगी, दिप जलाके दिवाली मैं मनाऊँगी, दिप जलाके दिवाली मैं मनाऊँगी, मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे राम आएँगे । मेरे जन्मो के सारे पाप मिट जाएंगे राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी, राम झूलेंगे तो पालना झुलाऊँगी। मीठे मीठे मैं तो भजन सुनाऊँगी, मीठे मीठे मैं तो भजन सुनाऊँगी, मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे राम आएँगे । मेरी जिंदगी के सारे दुःख मिट जाएँगे राम आएँगे । मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ मेरी झोपड़ी के भाग, आज खुल जाएंगे, राम आएँगे ॥ मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी, मैं तो रूचि-रूचि भोग लगाऊँगी, मीठे मीठे बेर प्र...