सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अप्रैल 9, 2023 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Vrandavan Mei Nache Mor Bhajan Lyrics वृंदावन में नाचे मोर भजन

वृंदावन में नाचे मोर, मैं भी नाचूंगी भजन लिरिक्स वृंदावन में नाचे मोर, मैं भी नाचूंगी ! ब्रह्मा नाचे विष्णु नाचे, शंकर झूम झूम के नाचे, संग नाचे नंद किशोर, मैं भी नाचूंगी ॥ गंगा नाचे जमुना नाचे,नदियॉ झूम झूम के नाचे, मै कैसे बनूँ कठोर, मैं भी नाचूंगी ॥ चंदा नाचे सूरज नाचे, तारे झूम झूम के नाचे, आनंद की उठे हिल्लौर, मैं भी नाचूंगी ॥ श्रंगी नाचे भृंगी नाचे,नंदी झूम झूम के नाचे, मन मेरा बन गया मोर, मैं भी नाचूंगी ॥ ग्वाले नाचे सखियॉ नाचे, राधा झूम झूम के नाचे, मन मेरा बन गया मोर, मैं भी नाचूंगी ॥                      ✽✽✽✽✽ यह भजन भी देखे  Suta Re Wo To Jagho Neend Su Bhajan Lyrics Barishon Ki Cham Cham Mein Bhajan Lyrics Mere Banke Bihari Laal Bhajan Lyrics Hare Ghas Ri Roti Bhajan Lyrics Ekanwar Aijo Satguru Bhajan Lyrics

हार गया मैं इस दुनिया से भजन लिरिक्स Haarunga Nahi Kanhiya Mittal Bhajan

हार गया मैं इस दुनिया से लिरिक्स हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो बाबा गले लगा ले, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, बांह पकड़ के मुझे चला ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले  ॥ जग वालों ने बड़ा सताया, श्याम तुम्हारी शरण में आया, यार बहुत थे दिलदार बहुत थे, तुम जैसा ना दूजा पाया, रोते रोते हंसने लगा है, हँसते हँसते गले लगा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले  ॥ दुनिया को मैं दीखता अकेला, पर मेरे साथ है तेरा साया, जिन पर तेरी कृपा हुई है, वो ही समझे तेरी माया, जग माया झूठी सारी, जग माया से मुझे बचा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले  ॥ घर से चला मैं तेरे भरोसे, संग लेकर परिवार सांवरे, मेरे घर का बच्चा बच्चा, करता है तुझे प्यार सांवरे, मैं निर्धन हूँ मुरली वाले, इस निर्धन से प्यार निभा ले, हार गया मैं इस दुनियाँ से, अब तो बाबा गले लगा ले  ॥ हार गया मैं इस दुनिया से, अब तो बाबा गले लगा ले, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, मैं चलते चलते अब थकने लगा हूँ, बांह पकड़ के मुझे चला ले, हार गया मै...

Rang Leke Khelte Gulal Leke Khelte Lyrics रंग लेके खेलते गुलाल लेके खेलते लिरिक्स

Rang Leke Khelte Gulal Leke Khelte Lyrics होली में चारो तरफ छाई अजब उमंग, जगह जगह ढोलक बजते और बजे रे चंग  ॥ राधे रानी श्याम के मुख पे देखो मले रे गुलाल, भर पिचकारी मारते राधा को गोपाल  ॥ होली आयी होली आयी होली आयी, मस्ती लाई मस्ती लाई  ॥ होली आयी होली आयी होली आयी, मस्ती लाई मस्ती लाई  ॥ रंग लेके खेलते, गुलाल लेके खेलते, रंग लेके खेलते, गुलाल लेके खेलते  ॥ राधा संग होली नन्दलाल खेलते, बोलो सारा रारा, सारा रारा  ॥ सारा रारा मदन गोपाल खेलते, बोलो सारा रारा, सारा रारा  ॥ सारा रारा मदन गोपाल खेलते , बोलो सारा रारा, जय हो  ॥ होली आयी होली आयी होली आयी, मस्ती लाई मस्ती लाई मस्ती लाई  ॥ आयी होली आयी होली आयी होली आयी, मस्ती लाई मस्ती लाई मस्ती लाई  ॥ हो ढोलक मंजीरा और चंग लेके नाचते, ढोलक मंजीरा और चंग लेके नाचते  ॥ सखियाँ और सारे ग्वाल बाल खेलते, बोलो सारा रारा, सारा रारा  ॥ सारा रारा मदन गोपाल खेलते, बोलो सारा रारा, सारा रारा || सारा रारा मदन गोपाल खेलते, बोलो सारा रारा, जय हो  ॥ होली आयी होली आयी होली आयी, मस्ती लाई...

ऐ श्याम खाटू वाले भजन लिरिक्स Ae Shyam Khatu Wale Bhajan Lyrics

ऐ श्याम खाटू वाले खाटू मुझे बुला ले लिरिक्स दोहा:   काजल तो किरकिर करे, और सुरमा फेल्यो जाए उन नैनन में कौन बसे, जिन नैनन श्याम समाय। स्थाई:  ऐ श्याम खाटू वाले, खाटू मुझे बुला ले, अपना बना के हमको, अपने गले लगा ले, अपना बना के हमको, अपने गले लगा ले, ऐ श्याम खाटु वाले, खाटू मुझे बुला ले || चरणों का दास बनकर, सेवा करूंगा तेरी, जैसे भी रखोगे बाबा, वही जिंदगी हो मेरी, हमदर्द बन के सारे, दर्दों को तू मिटा दे, हमदर्द बन के सारे, दर्दों को तू मिटा दे, ऐ श्याम खाटु वाले, खाटू मुझे बुला ले || हमने सुना है तू ही, हारे का है सहारा, मेरी नाव भंवर है अटकी, सूझे नहीं किनारा, नैया को हे खिवैया, भव पार तू लगा दे, नैया को हे खिवैया, भव पार तू लगा दे, ऐ श्याम खाटु वाले, खाटू मुझे बुला ले || कहता है पिंटू सबसे, तेरे भजन जो गाता, हारे का साथी बन कर, हारे को तू जीताता, जग में नहीं है दूजा, तुमसा ओ मुरली वाले, जग में नहीं है दूजा, तुमसा ओ मुरली वाले, ऐ श्याम खाटु वाले, खाटू मुझे बुला ले || ऐ श्याम खाटु वाले, खाटू मुझे बुला ले, अपना बना के हमको, अपने गले लगा ले, अपना बना के हमको, अपने गले लग...

Hare Shiv Shankar Kast Saare Bhajan Lyrics हरे शिव शंकर कष्ट सारे भजन लिरिक्स

हरे शिव शंकर कष्ट सारे लिरिक्स स्थाई:  हरे शिव शंकर कष्ट सारे, चला आ शिव की, चला आ शिव की तू शरण में, काम सब बिगड़े वो सँवारे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारे || हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, है ये जीवन की, है ये जीवन की नैया तेरी, लगाएंगे शिव ही किनारे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारे || वही भव से तुझे पार उतारे, वही भव से तुझे पार उतारे, नहीं है शिव बिन, नहीं है शिव बिन कोई सहारा, उन्ही का तू ही ध्यान लगा रे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारे || है घट घट में उनके उजारे, है भेद अगम वो, है भेद अगम वो अंतर्यामी, नाम जप उनका क्या विचारे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारे || है शिव शंकर तेरे परम सहारे, है शिव शंकर तेरे परम सहारे, है सब भक्तो से, है सब भक्तो से शिव का नाता, वो हर लेते दुःख जो पुकारे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें, हरे शिव शंकर कष्ट सारे || मिले सब तुझको प्रभु के द्वारे, मिले सब तुझको प्रभु के द्वारे, बसा ले अपने, बसा ले अपने हृदय शिव को, कहे धीरान तू सुनले प्यारे, हरे शिव शंकर कष्ट सारें,...

Thamlo Na Haath Mera Sanware Bhajan Lyrics थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे भजन लिरिक्स

थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे भजन लिरिक्स स्थाई:  थाम लो ना हाथ मेरा सांवरे, हारकर दरबार तेरे आया हूँ, जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा, मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ, थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे, हार कर दरबार तेरे आया हूँ  ॥ बदलती रंग ये दुनिया, प्रार्थी हूँ नसीहत का, बदलती रंग ये दुनिया, प्रार्थी हूँ नसीहत का, समझ ना पा रहा हूँ मैं, दिखावा क्या हक़ीकत क्या, हर कदम दी ठोकरे संसार ने, गम लिए सौगात तेरे आया हूँ, जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा, मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ, थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे, हार कर दरबार तेरे आया हूँ  ॥ अगर तुम ना सुनोगे तो, बता किस दर पे जाऊंगा, अगर तुम ना सुनोगे तो, बता किस दर पे जाऊंगा, भरोसा जो यहाँ टूटा तो, मैं भी टूट जाऊंगा, गम के हाथों से हुआ बीमार मैं, वैध तू उपचार को मैं आया हूँ, जीत जाऊंगा तेरी जो हो कृपा, मन में ये विश्वास लेकर आया हूँ, थाम लो ना हाथ मेरा साँवरे, हार कर दरबार तेरे आया हूँ  ॥ दयानिधि नाम है तेरा, दया याचक हूँ मैं बाबा, दयानिधि नाम है तेरा, दया याचक हूँ मैं बाबा, सताए उलझने मुझको, मेरा रक्षक है तू बाबा, सौंपने पतवार गोलू...

Bhola Nahi Mane Re Lyrics भोला नहीं माने रे नहीं माने भजन लिरिक्स

स्थाई:  भोला नही माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को, डम डम डमरू बाजे प्यारी, नाच रहे भोले भंडारी, कैसे लहर लहर लगे लहराने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को  ॥ भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने, तांडव के हो गए दीवाने, भांगड़ा डिस्को कछु ना जाने, तांडव के हो गए दीवाने, मैं कैसे मनाऊँ शिव ना माने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को  ॥ कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के, स्वामी बैठे है तन्ना के, कैसी भंगिया चढ़ी सन्ना के, स्वामी बैठे है तन्ना के, गौरा शिव को लगी है समझाने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को  ॥ मैं तोह मना मना के हारी, ना मने शिव त्रिपुरारी, मैं तोह मना मना के हारी, ना मने शिव त्रिपुरारी, कैसे कमर लगे है लचकाने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए नचबे को  ॥ भोला खाकर भंग का गोला, कैसे झूम रहा है चोला, भोला खाकर भंग का गोला, कैसे झूम रहा है चोला, नाचे बजा बजा के नई ताने, मचल गए नचबे को, भोला नहीं माने रे नहीं माने, मचल गए न...

Aavo Ranuja Ra Raja Bhajan Lyrics आवो रणुजे रा राजा भजन लिरिक्स

Aavo Ranuja Ra Raja Bhajan Lyrics स्थाई:  आवो रणुजे रा राजा, थारे नवखंड बाजे बाजा, अरे आओ रणुजे रा राजा, थारे नवखंड बाजे बाजा, अरे देखो देवलिया री शोभा, धणी घोडला घनेरा ऊबा, थारे दर्शन री बलिहारी, थाने निवन करे नर नारी || थे मास भादवे आया, भगतो रो मान बढाया, अरे मास भादवे आया, भगतो रो मान बढाया, भगतो रो मान बढाया, थे बीज चांदनी आया, भगतो रो मान बढाया, थे बीज चांदनी आया, कोई आओ रणुजे रा राजा, थारे नवखंड बाजे बाजा || अजमलजी रे आया, कुंकुम रा चरन मंडाया, अजमलजी रे आया, कुंकुम रा चरन मंडाया, कुंकुम रा चरन मंडाया, धणी पालनीये पोडाया, कुंकुम रा चरन मंडाया, धणी पालनीये पोडाया, कोई आओ रणुजे रा राजा, थारे नवखंड बाजे बाजा || माँ मैणादे आया, उपनतो दूध ढबाया, माँ मैणादे आया, उपनतो दूध ढबाया, उपनतो दूध ढबाया, माता ने परचा पाया, उपनतो दूध ढबाया, माता ने परचा पाया, कोई आओ रणुजे रा राजा, थारे नवखंड बाजे बाजा || रूपा दरजी रे आया, कपडा रो घोडो उडाया, रूपा दरजी रे आया, कपडा रो घोडो उडाया, कपडा रो घोडो उडाया, दरजी ने परचा पाया, कपडा रो घोडो उडाया, दरजी ने परचा पाया, कोई आओ रणुजे रा राजा, ...

Bans Ki Basuriya Pe Ghano Itarave Bhajan Lyrics बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे भजन

बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे लिरिक्स स्थाई:-   बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे, कोई सोना की जो होती, हीरा मोत्या की जो होती, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || जैल में जनम लेके घणो इतरावे, कोई महला में जो होतो, कोई अंगना में जो होतो, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || देवकी रे जनम लेके घणो इतरावे, कोई यशोदा के होतो, माँ यशोदा के जो होतो, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || गाय को ग्वालो होके घणो इतरावे, कोई गुरुकुल में जो होतो कोई विद्यालय जो होतो, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || गूज़रया की छोरियां पे घणो इतरावे, ब्राह्मण बाणिया की जो होती, ब्राह्मण बाणिया की जो होती, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || साँवली सुरतिया पे घणो इतरावे, कोई गोरो सो जो होतो, कोई सोणो सो जो होतो, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया पे घणो इतरावे || माखन मिश्री पे कान्हा घणो इतरावे, छप्पन भोग जो होतो, मावा मिश्री जो होतो, जाणे काई करतो, काई करतो, बाँस की बाँसुरिया...

Janme Hai Krishna Kanhai Gokul Mei Bhajan Lyrics जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई लिरिक्स

जन्मे है कृष्ण कन्हाई गोकुल में बाजे बधाई लिरिक्स स्थाई:  जन्मे है कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई, बाजे बधाई देखो बाजे बधाई, बाजे बधाई देखो बाजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई  ।। यमुना भी धन्य हुई, छूके चरण को, लेके वासुदेव चले, प्यारे ललन को, वो दिए कान्हा को ब्रज पहुंचाए, गोकुल में देखो बाजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई  ।। धन्य हुई ये ब्रजभूमि सारी, त्रिलोकी नाथ जन्मे कृष्णमुरारी, ओ सारी नगरी है आज हरषाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई  ।। अन्न धन लुटावे बाबा, पायल और छल्ला, लड्डूवा बटें और पेड़ा, बर्फी रसगुल्ला, मैया तो फूली ना समाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई  ।। दाऊ लुटावे सोना, चांदी और जेवर, छाया आनंद आज, खुशियां है घर घर, वो देख देख हसते है कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई, जन्मे हैं कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई  ।। जन्मे है कृष्ण कन्हाई, गोकुल में देखो बाजे बधाई, बाजे बधाई देखो बा...

Jo Tu Mitana Chahe Lyrics जो तू मिटाना चाहे जीवन की तृष्णा भजन लिरिक्स

Jo Tu Mitana Chahe Jivan Ki Trishna Lyrics स्थाई:-   जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा  ॥ कृष्ण नाम पावन पावन, कृष्ण नाम प्यारा प्यारा, जो ना बोले कृष्णा कृष्णा, जग से वो हारा हारा, मन का मिटे अँधियारा, बोल कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा  ॥ जिसको मिली ना पीड़ा, सुख का मरम क्या जाने, जो ना ध्याये कृष्णा कृष्णा, नित का धरम क्या माने, चाहे अगर उजियाला, बोल कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा  ॥ छोड़ दे भटकना दर दर, तोड़ दे अहम का घेरा, भूल जा जगत के वैभव, जग है दुखो का डेरा, फिरे काहे मारा मारा, बोल कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा  ॥ जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, जो तू मिटाना चाहे, जीवन की तृष्णा, सुबह शाम बोल बन्दे, कृष्णा कृष्णा कृष्णा, सुबह शाम बोल...